द वॉल राहुल द्रविड़ के बेटे ने जड़ा शानदार दोहरा शतक, फिर लिए 3 विकेट

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान द वॉल राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने शानदार दोहरा शतक जड़ दिया है। बता दें कि समिट अभी अंडर-14 खेल रहा है। 14 साल के समित ने अंडर-14 इंटर जोनल टूर्नामेंट में वाइस प्रेसिडेंट एकादश के लिए खेलते हुए 256 गेंदों में 201 रन बनाये। इस दौरान उनकी पारी में कुल 22 चौके लगे। हालांकि मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। समित ने दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी की और नाबाद 94 रन बनाए।  इसके अलावा उन्होंने तीन विकेट चटकाए।

समित ने 2018 में कर्नाटक स्‍टेट क्रिकेट एसोसिएशन के बीटीआर कप अंडर-14 इंटर स्‍कूल टूर्नामेंट में माल्‍या अदिति इंटरनेशनल स्‍कूल के लिए खेलते हुए 150 रन की पारी खेली थी। इससे दो साल पहले उन्‍होंने टाइगर कप क्रिकेट टूर्नामेंट में बैंगलोर यूनाइटेड क्रिकेट क्‍लब के लिए खेलते हुए फ्रैंक एंथनी पब्लिक स्‍कूल के खिलाफ 125 रन बनाए थे।

राहुल द्रविड़ अभी बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी के इंचार्ज हैं। उन्‍होंने भारत के लिए 164 टेस्‍ट खेले और 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए। उनके नाम टेस्‍ट में 36 शतक और 63 अर्धशतक है। वहीं 344 वनडे में 39.16 की औसत से 10889 रन बनाए और 12 शतक व 83 अर्धशतक लगाए।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.