Jharkhand Exit Poll : हारते नजर आ रही भाजपा, JMM-कांग्रेस की सरकार के आसार

0

रांची : एन पी न्यूज 24 –  महाराष्ट्र में सत्ता से बाहर होने के बाद बीजेपी को एक और राज्य में झटका लगने जा रहा है। ज्यादातर एग्जिट पोलों में भाजपा झारखंड में हारती नजर आ रही है।  एग्जिट पोल के मुताबिक, झारखंड विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन निर्णायक जीत हासिल करने जा रहा है। इस विपक्षी गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) शामिल हैं।

बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 44 सीटें मिली थीं। इसके बाद रघुवर दास के नेतृत्‍व में राज्‍य में बीजेपी ने सरकार बनाई थी। लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्‍ट्र और हरियाणा चुनाव में बीजेपी हरियाणा में तो सत्‍ता बचाने में कामयाब हो गई, लेकिन महाराष्‍ट्र में शिवसेना के विद्रोह के कारण उसके हाथ से सत्‍ता चली गई। अब झारखंड से जो संकेत हैं, वह बीजेपी के लिए अच्‍छे नहीं कहे जा सकते।

इंडिया टुडे – एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल –
बीजेपी – 22-32
जेएमएम कांग्रेस – 38-50
जेवीएम – 02-04
आजसू – 03-05
अन्‍य – 04-07

क्षेत्र न्यूज़ चैनल कशिश न्‍यूज –
बीजेपी – 25-30
जेएमएम कांग्रेस – 37-49
आजसू – 02-04
अन्‍य – 02-04

आईएएनएस एबीपी-सी वोटर –
बीजेपी – 32
जेएमएम कांग्रेस – 35
आजसू – 05
अन्‍य – 09

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.