हिंदुहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के नाम पर आख़िरकार लगी मुहर

0

नागपुर : एन पी न्यूज 24 – राज्य सरकार के महत्वकांक्षी समृद्धि महामार्ग को हिंदुहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग नाम देने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. इस सन्दर्भ में सरकार के निर्णय का जीआर सार्वजनिक बांधकाम विभाग ने शुक्रवार को जारी किया।

बीजेपी अटल बिहारी वाजपेयी का नाम देना चाहती थी 
समृद्धि महामार्ग को भाजपा के दिवंगत नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम देने की मांग की जा रही थी. अब महाविकास आघाडी की सरकार बनने के बाद समृद्धि महामार्ग को बालासाहेब ठाकरे का नाम देने का निर्णय सरकार ने लिया है. साथ ही इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार की तरफ से साढ़े तीन हज़ार करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम सब्सिडी के रूप में देने का मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है.
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाई-वे के रूप में महाराष्ट्र का मुहूर्त बालासाहेब ठाकरे के समय हुआ था. बालासाहेब के कांसेप्ट पर सामने आये और तत्कालीन सार्वजानिक बांधकाम मंत्री नितिन गडकरी की पहल से एक्सप्रेस हाई-वे पुणे शहर की इंडस्ट्री, सेवाक्षेत्र, शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव के साथ शहर का विकास किया है. इसकी तर्ज पर नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग है.
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.