Big News : 26.7 करोड़ से ज्यादा Facebook यूजर्स का डेटा लीक

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – फेसबुक से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल फेसबुक एक बार यूजर की प्राइवेसी को लेकर सवालों के घेरे में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिक्योरिटी रिसर्चर Bob Diachenko ने एक डेटाबेस ढूंढा है जहां 267 मिलियन फेसबुक यूजर्स का डेटा रखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस सर्वर में डेटा रखा गया है वो सिक्योर नहीं है और न ही पासवर्ड प्रोटेक्टेड है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 267 मिलियन यूजर्स की आईडी, फोन  नंबर्स और नाम ऑनलाइन पब्लिक हो गए हैं। ये डेटाबेस इतना कमजोर है कि इसे बिना पासवर्ड और ऑथेन्टिकेशन के ऐक्सेस किया जा सकता था। रिसर्चर का मानना है कि फेसबुक का ये डेटा अवैध स्क्रैपिंग ऑपरेशन या फेसबुक API का गलत यूज करके कलेक्ट किया गया है।

इस मामले में फेसबुक ने कहा है कि ‘हम इस मामले को देख रहे हैं, लेकिन हम ऐसा मानते हैं कि ये डेटा पिछले कुछ सालों से पहले का है, क्योंकि हमने हाल ही में यूजर्स की इनफॉर्मेशन प्रोटेक्ट करने के लिए बदलाव किए हैं’ | रिसर्चर के मुताबिक, ये डेटाबेस के बारे में उस सर्विस प्रोवाइडर को रिपोर्ट किया था जो इस सर्वर की आईपी अड्रेस मैनेज करती है। लेकिन डेटाबेस दो हफ्ते पहले पब्लिक हुआ था।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.