IPL Auction 2020 : ‘इन’ 10 खिलाड़ी पर लगे सबसे महंगे बोली  

0

कोलकाता : एन पी न्यूज 24 – आईपीएल 2020 के लिए कोलकाता में कल ऑक्शन हुआ। इस बार ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपए में खरीदा। कमिंस आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। इस दौरान कही बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहे। ऑक्शन में कुल 62 खिलाड़ी खरीदे गए। वहीं, टीम साउदी, शाई होप, हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला। इस ऑक्शन में बहुत किसी की किस्मत चमक गयी तो वहीं कुछ-कुछ अनसोल्ड भी रहे।

आईपीएल के 13वें सीजन के लिए जो ऑक्शन हुआ है उसमें सबसे महंगे बिकने वाले 10 खिलाड़ियों में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल है। ऐसे में कह सकते हैं कि इस बार आइपीएल की नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा रहा है।

सबसे महंगे खिलाड़ी –

– पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

– ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

– क्रिस मौरिस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 10.00 करोड़ रुपये में खरीदा।

– शेल्डन कॉटरेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

– नाथन कुल्टर नाइल को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा।

– शिमरोन हेटमायर को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

– पीयुष चावला को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

– सैम कुरन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

– इयोन मोर्गन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा।

– मार्कस स्टॉयनिस को दिल्ली कैपिटल्स ने 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.