IPL 2020 : यह है आईपीएल के सबसे ‘बूढ़े खिलाड़ी’, ‘इतने’ लाखों में बिके

0

कोलकाता : एन पी न्यूज 24 – आईपीएल 2020 के लिए कोलकाता में कल ऑक्शन हुआ। इस बार ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपए में खरीदा। कमिंस आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। इस दौरान कही बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहे। ऑक्शन में कुल 62 खिलाड़ी खरीदे गए। वहीं, टीम साउदी, शाई होप, हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला।

मुंबई के क्रिकेटर प्रवीण तांबे को आईपीएल 2020 नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 लाख रुपए की बेस प्राइस में खरीदा। तांबे आईपीएल 2020 में शामिल होने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए हैं। उनकी उम्र 48 साल है। उन्‍हें जब केकेआर ने खरीदा तो नीलामी हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। 41 साल की उम्र में उन्होंने आईपीएल में डेब्‍यू किया था। आईपीएल में उनके नाम अभी तक 33 मैचों में 28 विकेट हैं।

visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.