एन पी न्यूज 24 – कल खेले गए मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 107 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल कर ली। भारतीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे मैच में धमाकेदार पारी खेली। रोहित ने 138 गेंद पर 17 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 159 रनों की पारी खेली। रोहित ने सेंचुरी ठोकी, जो वनडे करियर की उनकी 28वीं सेंचुरी है। इस दौरान केएल राहुल ने भी शानदार शतक जड़ा। श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक तो वहीं पंत ने भी 16 गेंदों में 39 रन ठोके। कुल मिलकर बल्लेबाजी में कल का दिन भारतीय बल्लेबाजों का रहा।
हालांकि कप्तान विराट कोहली के लिए कल का दिन अच्छा नहीं रहा। अपने फेवरेट ग्राउंड पर विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए। विराट कोहली अपने करियर में तीसरी बार पहली गेंद पर आउट हुए। 6 साल बाद उन्होंने पहली गेंद पर अपना विकेट गंवाया। पोलार्ड की शॉर्ट गेंद पर विराट कोहली ने रॉस्टन चेज को कैच थमा दिया। विराट को आउट करने के बाद पोलार्ड की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वो बेहद ही आक्रामक दिखे और उसके बाद हंसने लगे।
पोलार्ड के 0 रन पर आउट होते ही निकल गयी हेकड़ी –
विराट कोहली को पहली गेंद पर आउट करने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड का भी वही हश्र हुआ। पोलार्ड को भी पहली गेंद पर पैवेलियन लौटना पड़ा। 30वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंद फेंक पोलार्ड को आउट कर दिया। गेंद ने पोलार्ड के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और गेंद सीधे ऋषभ पंत के हाथों में गई। इस मौका विराट के पास था। वेस्टइंडीज़ की हालत देख विराट की हंसी रुक नहीं रही थी। बता दें वनडे क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है कि दोनों टीमों के कप्तान पहली ही गेंद पर 0 पर आउट हुए हों।
visit : npnews24.com