IND vs WI :  दूसरे वनडे में बने ये खास 13 रिकॉर्ड, कुलदीप यादव और रोहित शर्मा ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी 

0

विशाखापत्तनम : एन पी न्यूज 24 – बुधवार को विशाखापत्तनम में भारत और  वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज से पहले मैच में मिली हार  लेते हुए 107 रनों से हरा दिया। इस तरह से सीरीज 1-1 की बराबरी पर हो गई है. इस मैच के दौरान दोनों ही टीमों की तरफ से कई शानदार और दिलचस्प रिकार्ड्स बनाये गए.

* यह भारत की वेस्ट इंडीज पर 63वी जीत थी.
* दोनों टीमों के बीच में अबतक 131 मैच खेले गए है जिसमे भारत ने 62 मैचों में जीत हासिल की है जबकि वेस्ट इंडीज में 63 मैच जीते है. दोनों टीमों के बीच 2 मैच टाई रहा है.
* यह भारत की धरती पर वेस्ट इंडीज पर टीम इंडिया की 28वी जीत थी. दोनों के बीच भारत में कुल 56 मैच खेले गए है जिसमे वेस्ट इंडीज ने 28 मैच जीते थे और भारत 27 मैच.
* रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 28वा शतक लगाया।
* कुलदीप यादव ने अपने करियर की दूसरी हैट्रिक ली. इससे पहले उन्होंने 2017 में हैट्रिक ली थी.
* भारत के लिए वनडे में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 
2013 : रोहित शर्मा – 209
2014 : रोहित शर्मा – 264
2015 : रोहित शर्मा – 150
2016 : रोहित शर्मा 171*
2017 : रोहित शर्मा 208*
2018 : रोहित शर्मा 162
2019 : रोहित शर्मा 159
 
* सर्वाधिक इंटरनेशनल शतक कैलेंडर वर्ष में 
2017 : विराट कोहली – 11
2018 : विराट कोहली – 11
2019 : रोहित शर्मा – 10*
* वनडे में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक शतक 
सचिन तेंदुलकर 1998
सौरव गांगुली, 2000
डेविड वार्नर, 2016
रोहित शर्मा, 2019*
भारत की वेस्ट इंडीज के खिलाफ रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत 
224 मुंबई 2018
160 बड़ौदा 2007
153 इंदौर 2011
125 मैनचेस्टर 2019
107 विषखापट्नम 2019
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.