29 करोड़ की खरीदी धूल के हवाले अब नए से होगी डस्टबिन खरीददारी

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – गीला- सूखा कचरा अलगिकरण के लिए तीन साल पहले 29 करोड़ की लागत से खरीदे गए डस्टबिन धूल फांक रहे हैं। उन्हें लोगों में बांटने की बजाय पिंपरी चिंचवड मनपा द्वारा नए से डस्टबिन खरीदने जा रही है। इस खरीदी में ठेकेदारों और अधिकारियों की अर्थपूर्ण साजिश रहने का गंभीर आरोप लगाते हुए खुद सत्तादल भाजपा के नगरसेवक संदीप वाघेरे ने इस खरीदी को करदाताओं के पैसों का गबन करार दिया है। इस खरीदी को रद्द करने की मांग भी उन्होंने मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर को दिए एक ज्ञापन के जरिये की है।
इस ज्ञापन में नगरसेवक वाघेरे ने कहा कि, मनपा में मनमानी कामकाज शुरू है। ठोस कचरा प्रबंधन के तहत गीला- सूखा कचरा अलगिकरण के लिए नागरिकों में बाँटने के लिए करोडों रुपए के डस्टबिन खरीदे जा रहे हैं। जबकि तीन साल पहले इसी कारण से 29 करोड़ रुपए की लागत से खरीदे गए डस्टबिन मनपा के भंडार विभाग में धूल फांक रहे हैं। इसके बावजूद नए डस्टबिन की खरीदी केवल ठेकेदार व अधिकारियों के भले के लिए की जा रही है। मनपा की कई विकास परियोजनाएं और कई बुनियादी सुविधाओं से जुड़े विकासकाम निधि के अभाव में लंबित पड़े हैं। यह करदाता नागरिकों के पैसों का गबन करने जैसा है। इस खरीदी को रद्द करने की मांग वाघेरे ने की है। गौरतलब हो कि मनपा में डस्टबिन की खरीदी का फैसला शुरू से विवादों में रहा है। इससे पहले शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे ने इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने तो स्थायी समिति सभापति विलास मडिगेरी पर अपने नेताओं के विधानसभा चुनाव में हुए खर्च को पूरा करने के लिए करोडों रुपये की डस्टबिन खरीदने को तैयारी जारी रहने का गंभीर आरोप लगाया था।
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.