BIG NEWS: …तो पूरे देश में गौ हत्या प्रतिबंधित क्यों नही? ‘सावरकर’ मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने विरोधियों से किया ‘’सवाल’

0

नागपुर: एन पी न्यूज 24 – नागपुर में चल रहे विधानसभा चुनाव का चौथा दिन आज से शुरू हो गया. साथ ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी विरोधियों को घेरना शुरू कर दिया है. आज उन्होंने विरोधियों पर चौतरफा निशाना साधा. सावरकर के मुद्दे पर बोलते हुए, मुख्यमंत्री ने भाजपा से सवाल किया कि, क्या आप सावरकर के संपूर्ण हिंदुत्व से सहमत हैं?

पिछले कुछ दिनों से सावरकर के नाम का मुद्दा गरमाया हुआ है. इस पर बोलते हुए आज मुख्यमंत्री ने भाजपा पर सवाल उठाया कि, क्या आप सावरकर के हिंदुत्ववाद से सहमत हैं? अगर यह सही है, तो अभी तक पूरे देश में गौहत्या लागू क्यों नहीं है. मुख्यमंत्री ने विरोधियों को यह भी सलाह दी कि, आप हमें सावरकर के बारे में ज्ञान देते हैं, तो पहले यह जरुर जाँच लें कि आप में से कोई सावरकर विरोधी तो नहीं!

उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि देश इस समय वित्तीय संकट में है. हमने दिए गए शब्दों का पालन किया है. उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने बिहार में घुसपैठ कर, लालू प्रसाद यादव और नीतीश की जोड़ी तोड़ दी है.

नागपुर में चल रहे विधानसभा सत्र का चौथा दिन है. इस दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विरोधियों के सभी आरोपों का जवाब देने की कोशिश की. विरोधी पक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि यह तीन-पहिया सरकार है और यह लंबे समय तक नहीं चलेगी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गरीबों की सरकार है और गरीब तीन पहिया वाहन रिक्शा का खर्च उठा सकते हैं.

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.