देश को मिलने जा रहा है नया सेना प्रमुख, जाने कौन है मनोज मुकुंद नरवाणे, पढ़े उनकी खास बातें

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – इसी महीने के 31 दिसंबर को जनरल बिपिन रावत रिटायर्ड हो रहे हैं,  उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे देश के नए सेना प्रमुख होंगे। आइये जानते है उनके बारे में कुछ खास बातें।

* नरवाणे ने अपनी स्कूली पढाई पुणे के जनाना प्रबोधनी प्रशाला से की.

* वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र रहे है.

* उन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी, चेन्नई से रक्षा अध्ययन में मास्टर डिग्री और देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इंदौर  से रक्षा और मैनेजमेंट में एमफिल की डिग्री हासिल की है.

*  उन्होंने  1 दिसंबर 2017 से 30 सितंबर 2018 तक जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, आर्मी ट्रेनिंग कमांड के रूप में कार्य किया।

* उनके पास कश्मीर और नार्थ ईस्ट में काउंटर एमरजेंसी ऑपरेशन्स का अनुभव है.

* उन्होंने जम्मू और कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन और इंफेंट्री ब्रिगडे की कमान संभाली है.

* वे श्रीलंका में शांति मिशन दल का भी हिस्सा रह चुके है.

* वह म्यांमार में भारतीय दूतावास में तीन साल तक भारत के रक्षा अताशे रहे है।

* वे साल 2017 में गणतंत्र दिवस परेड के कमांडर भी थे.

* उन्हें जम्मू -कश्मीर में अपनी बटालियन की कमान बेहतर तरीके से संभालने की वजह से सेना पदक मिल चुका है.

* उन्हें विशिष्ट सेवा मैडल भी मिला है.

* उन्हें अतिविशिष्ट सेवा मैडल भी मिल चुका है.

* उन्हें परम विशिष्ट सेवा मैडल भी मिला है.
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.