घने जंगल से पकड़ाए गए खूनी हमले में फरार आरोपी

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – लोहगढ़ के तले दूधिवढे घाटी के घने जंगल मे छिपकर बैठे खूनी हमले के मामले में फरार रहे चार आरोपियों को शिरगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर घातक हथियारों से खूनी हमला करने का आरोप है। शनिवार को तलेगांव दाभाड़े स्थित सोमटने रोड पर हुई इस वारदात में रोहित दिनकर गरोडे (19, निवासी धामने, मावल, पुणे) नामक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। इस वारदात को लेकर एक महिला समेत सात लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज किया गया है।
प्रसाद उर्फ परशा सुनील टेभेकर (22, निवासी उर्से, मावल, पुणे), आकाश श्रीरंग सालुंखे (23, निवासी सोमाटणे फाटा), हर्षल प्रकाश भोकरे, (22, निवासी शिवणे, मावल, पुणे), अनु उर्फ अनुराधा दिलीप काले (21, निवासी तलेगांव दाभाडे, मावल, पुणे) ऐसे शिरगांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं। इससे पहले क्राइम ब्रांच के फिरौती विरोधी दस्ते ने केतन दत्तात्रय पोकले (22, निवासी सोमाटणे फाटा, तलेगांव दाभाड़े, मावल, पुणे) नामक एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।
शिरगांव थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर म्हसवडे के अनुसार, रोहन और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश है। गत सप्ताह शनिवार की शाम साढ़े सात बजे के करीब रोहित गरोडे और आदित्य विलास गरोडे दोनों दोपहिये पर सवार होकर एक कंपनी में चाय लेकर जा रहे थे। परंदवडी – सोमाटणे रोड पर पुलिया के पास दोनों को रोका और रोहित पर घातक हथियारों से हमला कर दिया। इस बारे मेंं शिरगांव पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद क्राइम ब्रांच के फिरौती विरोधी दस्ते ने साईनगर, देहरोड में जाल बिछाकर केतन को धरदबोचा।
इसके बाद सोमवार की रात वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक म्हस्वडे को मुखबिर से जानकारी मिली कि खूनी हमले के आरोपी लोहगड किले तले दुधिवरे घाटी परिसर के जंगल में छिपे बैठे हैं। इसके अनुसार पुलिस निरीक्षक किशोर म्हसवडे, कर्मचारी राकेश पालांडे, दीपक काठे, योगेश नागरगोजे, जयदीप कोठावले आदि के समावेश वाली टीम ने घने जंगल में पहुंचकर खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस को देख आरोपी भागने लगे हालांकि टीम ने पीछा करते हुए चारों को धरदबोचा और उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया।
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.