पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – पिंपरी चिंचवड की उद्योगनगरी में तब खलबली मच गई जब डेंगू बीमारी के चलते थेरगांव के रहवासी दो सगे भाइयों की मौत हो गई। इनमें एक की उम्र 4 साल और दूसरे की उम्र नौ माह बताई गई है। उनके परिजनों ने पिंपरी चिंचवड मनपा स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाते हुए मासूम बच्चों की मौत प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। उनके नाम उजेर हमीद मनियार (4) और अदनान हमीद मनियार (9 महीने ) है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिंपरी चिंचवड़ शहर के थेरगाव इलाके में मनियार परिवार रहता है। पिछले एक महीने में परिवार को अपने दो बच्चों को खोना पड़ा है। थेरगांव परिसर में पानी की पाईप लाइन बदलने का कामकाज शुरू है। नए नल कनेक्शन दिए गए,लेकिन पुराने पाईप लाइन जैसे थे वैसे ही छोड़ दिया गया। इसके चलते परिसर में कई जगह पानी जमा होकर मच्छरों का प्रादुर्भाव बढ़ा है और इलाके में डेंगू और अन्य रोग उत्पन्न हो रहे है। इसके साथ ही ड्रेनेज के लिए खोदे गए गड्ढे भी वैसे ही छोड़ दिए गए। मनपा प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई न करने से परिसर में डेंगू व अन्य बीमारियों के मरीज बढ़ते जा रहे हैं।
Related Posts
मनियार परिवार का बड़ा बेटा ऊजेर मनियार डेंगू की चपेट में आया। शुक्रवार के तड़के 4 बजे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे पहले 16 नवंबर को छोटे बेटे अदनान मनियार को डेंगू के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी थी। हमीद मनियार के बड़े भाई की बेटी भी तेज बुखार से त्रस्त है। इन दोनों घटनाओं के लिए उनके परिजनों ने मनपा प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। प्रशासन और स्थानीय नगरसेवकों को बार- बार परिसर के परिस्थिति की जानकारी दी गई लेकिन ना तो प्रशासन ने कुछ किया और ना स्थानीय नगरसेवकों ने। अधिकारियों ने वक्त रहते अपना काम किया होता तो आज ऊजेर और अदनान जिंदा होते, यह कहना है हमीद मनियार का। उन्होंने मांग की है कि दोषी अधिकारियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो। बहरहाल मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन सालवे ने कहा कि, इस बारे में संबंधित अस्पताल से जानकारी मंगाई गई है। अस्पताल से रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
visit : npnews24.com