BIG NEWS: मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर कार हादसा; एक कॉलेज के 6 युवक-युवती जख्मी

0

पुणे: एन पी न्यूज 24 – पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर आज एक कार हादसा हो गया है. यहां एक कार रोड डिवाइडर पर लगी लोहे की ग्रिल से बुरी तरह टकरा गई, जिसमें सवार  पुणे की 2 युवतियों सहित कॉलेज के 4 युवक घायल हो गए हैं. ड्राइवर हर्षवर्धन (उम्र 20, रांची, झारखंड), पार्थ गोगिया (उम्र 20), नोएडा), नितिन सिंह चौधरी (उम्र 19),  अनिशा जैन (उम्र 19, जयपुर),  ब्रिजल पालेजा (उम्र 19), आदित्य सिंह (उम्र 19, जम्मू) घायल हो गए हैं.

यह दुर्घटना ओझरडे गांव के पास फुड मॉल के पास शनिवार सुबह 7 बजे हुई है. पुणे के एक कॉलेज की दो युवतियां और चार युवक लोणावला घुमने जा रहे थे. तेज रफ्तार से जा रही कार से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार सड़क के किनारे लगे लोहे के ग्रिल से जा टकराई.  इस दुर्घटना में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

हादसे की खबर मिलते ही हाइवे पुलिस, और डेल्टा फोर्स के जवान घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए कार में फंसे युवक-युवतियों को बाहर निकाला. सभी घायलों को एंबुलेंस से तलेगांव स्थित ट्रॉमा केयर में रखा गया है. इनमें से दो की हालत गंभीर है.

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.