निर्माणधीन इमारत में सुरक्षाकर्मी ने लगाई फांसी

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – निर्माणाधीन इमारत में सुरक्षा के लिए तैनात एक युवा सुरक्षाकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आने से पिंपरी के नेहरूनगर इलाके में खलबली मच गई। गुरुवार की सुबह उजागर हुई इस घटना में मृत सुरक्षाकर्मी का नाम भीम थापा (32, निवासी नेहरूनगर, पिंपरी, पुणे) है।
पिंपरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिंपरी नेहरुनगर में एक इमारत का निर्माणकार्य शुरू है। भीम थापा वहां सुरक्षा कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था। यहां आज सुबह उसने लिफ्ट के डक्ट पर लोहे की एक सीढ़ी आड़ा लगाई। फिर उसमें नायलॉन की रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह पौने आठ बजे यह घटना सामने आई। थापा ने खुदकुशी जैसा कदम क्यों उठाया? इस बारे में खबर लिखे जाने तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पिंपरी पुलिस छानबीन में जुटी है।
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.