कमल निशान वाले पासपोर्ट पर विपक्ष ने उठाये सवाल, विदेश मंत्रालय ने दिया ये जबाव 

0
 

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – सरकार पर सवाल खड़े करने का कोई न कोई मौका विपक्षी दलों को मिल ही जाता है. अब हाल ही में छापे गए नए पासपोर्ट पर कमल निशान पर विपक्ष ने आपत्ति जताई थी. इसका जबाव विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दिया। उन्होंने कहा कि ये सुरक्षा की दृष्टि के किया गया हैं.

पार्टी सिंबल को स्थापित करने का आरोप 
बुधवार को कांग्रेस सांसद एमके राघवन ने जीरो ऑवर में ये मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने पार्टी सिंबल को स्थापित करना चाहती है. गुरूवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इसका जबाव दिया। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट में जो सिंबल है वह हमारा राष्ट्रीय फूल है. हमने ये फेक पासपोर्ट से बचने और सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के तहत किया है.
अगले महीने बदल जाएगा 
उन्होंने कहा कि सुरक्षा के ये खास उपाय अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की सिफारिश पर किये गए है।  कमल के अलावा भी अन्य सिंबल का समय समय पर इस्तेमाल करेंगे। अगले महीने दूसरा निशान होगा।
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.