दबंग 3 : सलमान खान ने शेयर किया ‘दबंग 3’ का दमदार फाइट सीन

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ बनकर तैयार है। बस अब फैंस को रिलीज का इंतजार है। यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है। दबंग फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। फिल्म में सलमान खान जबरजस्त एक्शन करते नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में सलमान एक नहीं बल्कि दो-दो हीरोइनों के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे।

फिल्म प्रोमशन के तहत हाल ही में सलमान ने ‘दबंग 3’ के दमदार एक्शन सीन की एक झलक शेयर की है। इसमें वो तगड़ा डायलॉग बोलते भी नजर आ रहे हैं। इस प्रोमो में सलमान खान के साथ इस फिल्म के विलेन यानी किच्चा सुदीप के साथ जबरदस्त फाइट करते दिखाई दे रहे हैं। इस प्रोमो को देखकर मालूम होता है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ये फाइट शानदार साबित होने वाली है। इस प्रोमो सलमान ‘जिसके आगे हो अली और पीछे हो बजरंगबली. उसका क्या बिगाड़ सकता है बली’ डायलॉग बोलते नजर आ रहे है।

फिल्म में किच्चा सुदीप विलेन ‘बली’ का रोल निभाते हुए दिखेंगे वहीं बताया ये भी जा रहा है कि ‘दबंग 3’ में इन दोनों का एक नहीं बल्कि कई फाइट सीन होंगे।  सलमान खान ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ‘बाली सिंह जैसे विलेन से भिड़ने का अलग ही मजा है..टक्कर इस बार जबरदस्त होगी’ |
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.