शातिर चेन स्नैचर से 10 मामले उजागर; 8.48 लाख के जेवर बरामद

क्राइम ब्रांच यूनिट 1 की कामयाबी

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – पिंपरी चिंचवड पुलिस की क्राइम ब्रांच के यूनिट 1 की टीम ने एक शातिर चेन स्नैचर पर शिकंजा कसते हुए हिंजवडी, भोसरी, एमआईडीसी भोसरी पुलिस थानों में दर्ज 10 मामले उजागर किये हैं। उसके पास से आठ लाख 48 हजार 800 रुपये के सोने के आभूषण बरामद किया गया है। समीर श्रीकांत नान्नजकर (46, निवासी खंडोबा मंदिर के पास, भोसरी, पुणे) ऐसा गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम है। पुलिस से बचने के लिए वह नाम बदलकर रह रहा था, ऐसा जांच में सामने आया है।
सहायक पुलिस आयुक्त राजाराम पाटिल ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए कहा कि, क्राइम ब्रांच यूनिट 1की टीम गश्त पर थी तब कर्मचारी गणेश सावंत को मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार भोसरी के रोशन गार्डन के पास जाल बिछाकर आरोपी समीर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर 2017 से अब तक चेन पुलिंग की 10 वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकारी। इसके अनुसार उसे गिरफ्तार कर आठ लाख 48 हजार 800 रुपये के 231 ग्राम सोने के जेवर बरामद किए गए। समीर ने अपने साथी के साथ भोसरी थाने की सीमा में तीन, भोसरी एमआईडीसी थाने की सीमा में पांच और हिंजवड़ी थाने की सीमा में दो वारदातें की है।
समीर के खिलाफ निगडी, डेक्कन, लोणी कालभोर, एमआयडीसी लातूर, हडपसर पुलिस थानों में वाहन चोरी और अवैध असलहे रखने समेत कुल 8 मामले दर्ज हैं। वह दो बार जेल भी जाकर आया है। गत कई दिनों से वह पुलिस से अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था। यही नहीं उसने विनायक श्रीकांत नान्नजकर के नाम से आधारकार्ड भी बनवाये जाने की जानकारी भी सामने आयी है। इस कार्रवाई को क्राइम ब्रांच यूनिट 1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उत्तम तांगडे, सहायक निरीक्षक गणेश पाटील, उपनिरीक्षक कालूराम लांडगे, सहायक फौजदार रविंद्र राठोड, रविंद्र गावंडे, कर्मचारी आप्पा लांडे, बालू कोकाटे, अमित गायकवाड, मनोजकुमार कमले, अंजनराव सोडगिर, मारूती जायभाये, सचिन मोरे, प्रविण पाटील, विजय मोरे, प्रमोद गर्जे, विशाल भोईर, गणेश सावंत व तानाजी पानसरे के समावेश वाली टीम ने अंजाम दिया।
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.