सांसद सुप्रिया सुले को मंत्री पद का ऑफर नहीं दिया गया था

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – राज्य में सरकार बनाने के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारे में जमकर चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ था. लेकिन शरद पवार ने एक न्यूज़ चैनल को दिए गए इंटरव्यू में इस  दौरान क्या हुआ था, ये बताया। उन्होंने बताया कि उस वक़्त मोदी ने सुप्रिया सुले को मंत्री पद देने का ऑफर दिया था. लेकिन अब एक इंग्लिश न्यूज़ पेपर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ऑफर नहीं दिए जाने की बात कही है.

नरेंद्र मोदी ने एक साथ काम करने का ऑफर दिया था 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने एक साथ काम करने का ऑफर दिया था. मोदी ने कहा था कि  आपके साथ काम करके मुझे दिल से अच्छा लगेगा और सुप्रिया सुले को मंत्री मंडल में शामिल करके मुझे ख़ुशी होगी। यह बात उन्होंने एक न्यूज़ चैंनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा था।  लेकिन मैंने कहा था कि एक  काम करना राजनीतिक दृष्टि से संभव नहीं है. मुझे  भाजपा की तरफ से राष्ट्रपति पद का ऑफर नहीं दिया गया था. ये सही नहीं है, मेरे मन में भी ऐसा नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि मोदी की तरफ से सुप्रिया को मंत्री पद देने की बात नहीं कही गई थी.

मोदी ने क्या सुप्रिया सुले को ,मंत्री पद का ऑफर दिया था ? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं नहीं। उन्होंने इस पूरा वाकया बताया। उन्होंने कहा कि सुप्रिया सुले अच्छा काम कर रही है. पिछले 5 वर्षो में वह उत्कृष्ट सांसद रही है. मोदी ने मजाक में कहा था कि आपके साथ उन्हें अपना समय नहीं बर्बाद करना चाहिए। उनके काम का उपयोग देश के स्तर होगा।
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.