‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ ने तोड़ा ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ का ‘यह’ रिकॉर्ड, हर दिन दोगुनी संख्या में पहुंच रहे हैं टूरिस्ट

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – गुजरात में केवड़िया कॉलोनी में नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध के समीप बनाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति विश्व प्रसिद्ध बन गई है. करीब 182 मीटर ऊंची यह मूर्ति दुनिया की सबसे ऊँची मूर्ति के रूप में शुमार है. आपको आश्चर्य होगा कि यह अमेरिका की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी दोगुनी ऊँची है. शायद यही वो खास खूबियां हैं, जो हर दिन हजारों पर्यटकों को अपनी ओर खींच रही हैं.

आप को जानकर ख़ुशी होगी कि हाल ही में सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति ने अमेरिका की विश्वविख्यात स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का एक ओर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जी हां, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर आने वाले पर्यटकों की संख्या स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से कई अधिक हो गई है.

सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड ने एक बयान में कहा है कि सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति को देखने रोजाना लगभग 15000 से अधिक पर्यटक आ रहे हैं, जबकि न्यूयार्क में स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी को देखने हर दिन लगभग 10000 पर्यटक पहुंचते हैं.

निगम ने आगे जानकारी दी है कि ”पहली नवंबर, 2018 से 31 अक्टूबर, 2019 तक पहले साल में प्रतिदिन  आने वाले पर्यटकों की संख्या में औसतन 74 फीसदी वृद्धि हुई है और अब दूसरे साल के पहले महीने में पर्यटकों की संख्या औसतन 15036 पर्यटक प्रतिदिन हो गयी है. वही वीकेंड में यह संख्या बढकर करीब 22,430 तक पहुंच रही है. ”

पिछले साल प्रधानमन्त्री ने किया था अनावरण

देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की इस मूर्ति को भारतीय मूर्तिकार राम वी सुतार ने डिजायन किया था. पहली बार वर्ष 2010 में इस परियोजना की घोषणा की गयी थी, जबकि31 अक्टूबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका अनावरण किया था.

यहां हैं कई आकर्षण के केंद्र

पर्यटकों को लुभाने के लिए यहां जंगल सफारी, बच्चों के न्यूट्रीशन पार्क, कैक्टस गार्डन, बटरफ्लाई गार्डन, एकता नर्सरी, नदी राफ्टिंग, बोटिंग आदि जैसे पर्यटक के आकर्षण निर्मित किए गए हैं.

30 नवंबर तक 85.57 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त

सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के मुताबिक, ” इन अतिरिक्त पर्यटक आकर्षणों के फलस्वरूप नवंबर, 2019 में पर्यटकों की हर दिन की संख्या में वृद्धि दर्ज हुई है.” इसके अलावा जारी वर्ष में 30 नवंबर तक केवडिया में 30,90,723 पर्यटक पहुंचे और 85.57 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.