पुणे : एन पी न्यूज 24 – भाजपा नेता एकनाथ खड़से के साथ भाजपा ने कोई अन्याय नहीं किया है. उन्हें पार्टी ने समय समय पर मौका दिया था. उनकी बेटी को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद वह भाजपा पर निशाना साध रहे है. यह बयान भाजपा के सहयोगी सांसद संजय कांकडे ने खड़से पर निशाना साधते हुए दिया है. उन्होंने कहा कि मैं भाजपा सांसद नहीं हूं. भाजपा का सहयोगी सांसद हूं. ऐसे में मेरे भाजपा छोड़ कर जाने का सवाल नहीं उठता है.
राज्य में कई राजनीतिक घटनाक्रम के बाद महाविकास आघाडी की सरकार बनी. इसके बाद भाजपा के सीनियर नेता एकनाथ खड़से आक्रामक हो गए है. उन्होंने भाजपा और पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं की वजह से पंकजा मुंडे और रोहिणी खड़से की हार हुई. भाजपा में बहुजन समाज के नेताओं को दबाया जा रहा है.