वर्कआउट के दौरान युवती का पैर फैक्चर; गोल्ड जिम के खिलाफ मामला दर्ज

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – वर्कआउट के दौरान एक युवती का पैर फ्रैक्चर होने के बाद युवती की शिकायत के आधार पर पिंपरी चिंचवड पुलिस ने पुणे और पिंपरी चिंचवड के मशहूर गोल्ड जिम के मालिक और दो ट्रेनरों समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पिंपले सौदागर में यह हादसा हुआ है। इस बारे में तेजश्री भास्कर मोरे (26, निवासी पिंपरी, पुणे) ने सांगवी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके अनुसार पुलिस ने गोल्ड जिम के मालिक सनी गरेवाल, वहां कसरत करने वाले मुकेश सुखानी, ट्रेनर मुकेश कथूरडे और रीता अडगले के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सांगवी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर साबले ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, तेजश्री मोरे पिंपले सौदागर के गोल्ड जिम में कसरत करने जाती हैं। 9 नवंबर को मोरे वर्कआउट कर रही रही थी। तब वहां कसरत करने वाले मुकेश सुखानी ने जिम की सामग्री (वजन और अन्य मशीनें) उचित तरीके से नहीं रखी। नतीजतन, तेजश्री चोटिल हो गई, उनके पैर का टखना फ्रैक्चर हो गया। इस बारे में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उक्त लोगों की लापरवाही के चलते उनका पैर फैक्चर हो गया है। इसके अनुसार जिम के मालिक, दो ट्रेनर और वहां कसरत करने वाले एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सांगवी पुलिस जांच कर रही है।
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.