रांची : एन पी न्यूज 24 – टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों क्रिकेट से दूर अपने फॅमिली के साथ समय बीता रहे है। आईसीसी विश्व कप के बाद से धोनी ने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन दिनों धौनी के घर पर उनके काफी दोस्त आए हुए हैं और सब मिलकर काफी मस्ती भी कर रहे हैं। धौनी और साक्षी के काफी सारे दोस्त इन दिनों रांची में हैं और धौनी के घर में ही रुके हुए हैं।
साक्षी की दोस्त प्रीति सिमोस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो कुछ ही देर में वायरल हो गया है। इस वीडियो में आप धौनी को गाना गाते हुए सुन सकते हैं। जिसमें धौनी हाथ में माइक लिए ‘जब कोई बात बिगड़ जाए..’ गाना गाया। पहले ही अंतरे के बाद शुरू हुई दूसरी लाइन के बाद ही माही बेसुरे हो गए। हालांकि, फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आएगा। उधर, एक अंतर के बाद जब माही लिरिक्स भूल गए तो उनके साथ खड़े उनके एक दोस्त ने माइक संभाला और गाने की कोशिश भी की, लेकिन गाने के मामले में धौनी का दोस्त उनसे भी ज्यादा खराब गा रहा था। एक लाइन के बाद ही पार्टी में मौजूद सभी लोग उस पर हंसने लगते हैं, जिसकी आवाज वीडियो में सुनी जा सकती है।