Video Viral : क्रिकेट से दूर धोनी ने थामा माइक और गाया गाना, इंटरनेट पर हो रहा वायरल

0

रांची : एन पी न्यूज 24 – टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों क्रिकेट से दूर अपने फॅमिली के साथ समय बीता रहे है। आईसीसी विश्व कप के बाद से धोनी ने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन दिनों धौनी के घर पर उनके काफी दोस्त आए हुए हैं और सब मिलकर काफी मस्ती भी कर रहे हैं। धौनी और साक्षी के काफी सारे दोस्त इन दिनों रांची में हैं और धौनी के घर में ही रुके हुए हैं।

 

 

View this post on Instagram

All credits to the photographer 🙈🥰

A post shared by Sakshi Singh Dhoni (@sakshisingh_r) on

 

साक्षी की दोस्त प्रीति सिमोस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो कुछ ही देर में वायरल हो गया है। इस वीडियो में आप धौनी को गाना गाते हुए सुन सकते हैं। जिसमें धौनी हाथ में माइक लिए ‘जब कोई बात बिगड़ जाए..’ गाना गाया। पहले ही अंतरे के बाद शुरू हुई दूसरी लाइन के बाद ही माही बेसुरे हो गए। हालांकि, फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आएगा। उधर, एक अंतर के बाद जब माही लिरिक्स भूल गए तो उनके साथ खड़े उनके एक दोस्त ने माइक संभाला और गाने की कोशिश भी की, लेकिन गाने के मामले में धौनी का दोस्त उनसे भी ज्यादा खराब गा रहा था। एक लाइन के बाद ही पार्टी में मौजूद सभी लोग उस पर हंसने लगते हैं, जिसकी आवाज वीडियो में सुनी जा सकती है।

View this post on Instagram

❤️❤️❤️❤️

A post shared by Sakshi Singh Dhoni (@sakshisingh_r) on

 

 इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रीति ने लिखा, ‘चेतावनीः अपने रिस्क पर इस वीडियो को देखिए, बहुत टैलेंटेड माही… माही इस वीडियो को पोस्ट करने के लिए आप मुझे मार मत डालना, लेकिन इस आवाज को शेयर करना ही पड़ा। साक्षी जल्द ही तुम्हारा वीडियो भी शेयर किया जाएगा। डुएट सिंगरः अनुभव देवन।’

View this post on Instagram

🥰

A post shared by Sakshi Singh Dhoni (@sakshisingh_r) on

 

View this post on Instagram

Happy Bday ❤️

A post shared by Sakshi Singh Dhoni (@sakshisingh_r) on

 

View this post on Instagram

❤️

A post shared by Sakshi Singh Dhoni (@sakshisingh_r) on

 

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.