मुंबई : एन पी न्यूज 24 – लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं को सबक सिखाने के लिए बहुत सारे नेताओं की संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए राष्ट्रवादी की तरफ से अनुशासन पालन समिति की समिति की स्थापना की गई है. यह समिति जिन जिन नेताओं ने पार्टी के खिलाफ काम किया है उसकी समीक्षा करेगी और कार्रवाई की अनुसंशा करेगी। ऐसे अजीत पवार पर कार्रवाई को लेकर निर्णय होने की संभावना है.
इस समिति के अध्यक्ष पद पर पूर्व मंत्री जयप्रकाश दांडेगांवकर और विधायक हेमंत टकले की नियुक्ति की गई है. प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने इन दोनों नेताओं की नियुक्ति की है.