पृथ्वी शॉ ने खेली एक और तूफानी पारी, जमाया तीसरा अर्धशतक

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – भारतीय क्रिकेट से दूर रहने वाले युवा टेस्ट ओपनर पृथ्वी शॉ ने बैन के बाद जोरदार वापसी की है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शॉ मुंबई की तरफ से खेल रहे है। उन्होंने कल तूफानी अर्धशतक जड़ा। 27 गेंद पर 53 रन की पारी खेलने वाले इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया में वापसी की दावेदार मजबूत कर ली है। बता दें कि डोप टेस्ट में फेल होने के बाद बीसीसीआइ ने पृथ्वी पर जुलाई में आठ महीने का प्रतिबंध लगाया था।

पंजाब के खिलाफ पृथ्वी ने 4 चौके और 4 छक्के लगाकर 53 रन की आतिशी पारी खेली। पृथ्वी की वापसी के बाद यह तीसरी हाफ सेंचुरी है। पृथ्वी ने अब तक के खेले गए कुल पांच मैचों में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं जबकि दो मैचों में 30-30 रन बनाए हैं। अब तक इस ओपनर ने 5 मुकाबलों में 48 रन की औसत से 240 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 170 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

टेस्ट डेब्यू में जमाया था शतक –
पृथ्वी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से डेब्यू किया था। पहले ही मुकाबले में पृथ्वी ने धमाकेदार शतक बनाते हुए इतिहास रचा था। राजकोट टेस्ट में उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 154 गेंद पर 134 रन की पारी खेली थी।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.