Success Tips : जीवन के हर मोड़ पर आपको सही मार्ग दिखायेंगे गीता के ये 5 अनमोल वचन 

0
नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – जीवन में सफल होने के लिए कुछ खास बातों को मन में किसी निश्चय की तरह बिठा लेना चाहिए ताकि आप हर मोड पर उन बातों को याद करके प्रेरणा ले सके. भागवत गीता में ऐसी बातें लिखी हुई है जो आज के युग के लिए काफी सटीक है. इन 5 बातों पर अमल करके आप जीवन की सभी परेशानियों से बच सकते है.
जो व्यक्ति बिना वजह किसी पर संदेह करता है वह कभी खुश नहीं रह सकता है. संदेह करने पर रिश्तो में करवाहट पैदा होती है.
* वासना, गुस्सा और लालच तीनों नरक के द्वार है. आपको खुश रहना है तो इनसे बचना होगा।
* जो भी जन्म लिया है उसकी मौत निश्चित है.
* अगर कोई व्यक्ति बुद्धिमान है तो उसे समाज की भलाई के लिए काम करना चाहिए।

* जो व्यक्ति भगवान को याद करता है वह मृत्यु को प्राप्त होता है और भगवान के धाम को प्राप्त होता है.

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.