इलेक्टोरल बॉन्ड पर चुप्पी तोड़ें प्रधानमंत्री : कांग्रेस

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – कांग्रेस ने शुक्रवार को संसद में इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी ने इसे ‘घोटाला’ और ‘लोकतंत्र के लिए खतरा’ बताया, साथ ही नेताओं ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बयान की मांग की। ‘6000 करोड़ की डकैती’ के बैनर के साथ कांग्रेसी नेताओं ने संसद भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने ‘बोलो प्रधानमंत्री’ का नारा लगाया।

Break silence on Electoral Bonds: Cong to PM

कांग्रेस नेताओं ने ‘चुनावी बॉन्ड काकाहै, दिन दहाड़े डाका है’, ‘चुनावी बॉन्ड बंद करो’ जैसे नारे भी लगाए।

संसद में शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही कांग्रेस इलेक्टोरल बॉन्ड का मुद्दा उठाते हुए इसे एक ‘बड़ा घोटाला’ बता रही है। वहीं गुरुवार को भी कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया और हंगामा किया तथा सदन से बहिर्गमन किया था।

कांग्रेस ने यह मुद्दा राज्यसभा में भी उठाया था। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि वे इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएंगे।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.