कुख्यात रावण गैंग का सरगना पुलिस के शिकंजे में

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – पिंपरी चिंचवड़ और देहूरोड इलाकों में दहशत फैलाने वाली कुख्यात रावण गैंग के सरगना पर देहूरोड पुलिस ने शिकंजा कसने में सफलता प्राप्त की है। चिम्या उर्फ अमोल निजाप्पा गायकवाड निवासी जाधववस्ती, रावेत, पुणे नामक गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल भी बरामद की है। वह 2017 से मकोका के मामले में फरार चल रहा था।
देहूरोड थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष कल्याणकर के अनुसार, विनोद निजाप्पा गायकवाड की रावण गैंग ने पिंपरी चिंचवड शहर के रावेत, कालेवाडी, आकुर्डी, निगडी, वाकड इलाकों में गत चार-पांच साल से दहशत मचा रखी है। विनोद और उसके साथियों के खिलाफ़ मकोका की कार्रवाई कर उन्हें येरवडा जेल भेज दिया गया है। उसमें विनोद का भाई चिम्या भी शामिल था। विनोद की गैरमौजूदगी में 2017 से मकोका में फरार रहे चिम्या अंडरग्राउंड रहकर ससा गायकवाड़, सोन्या जाधव, नजीम व अन्य साथियों के साथ मिलकर गैंग को ऑपरेट कर रहा था। बीते दिन चिम्या के चिंचोली गांव में आने की खबर पुलिस को मिली थी। इसके अनुसार जाल बिछाकर उसे धरदबोचा गया। तलाशी में उसके पास से एक देशी पिस्तौल भी बरामद हुई।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.