कांग्रेस को BJP के साथ मिलकर सरकार बनानी चाहिए, ‘इस’ पूर्व मुख्यमंत्री ने दी यह ‘अजीब’ सलाह

0

मुंबई: समाचार ऑनलाइन– महाराष्ट्र में सत्ता स्थापना को लेकर कवायदें शुरू हैं, ऐसे में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने राज्य में सरकार बनाने को लेकर एक अजीब सलाह दे डाली है. उनका कहना है कि, कांग्रेस ने शिवसेना नहीं बल्कि भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनानी चाहिए. बता दें फ़िलहाल चर्चा है कि शिवसेना, कांग्रेस और NCP मिलकर सरकार बना सकते हैं. लेकिन इस बात को लेकर अभी कोई भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है और राज्य में अभी भी असमंजस का माहौल बरकरार है.

कुमारस्वामी ने कहा कि “शिवसेना, हिंदुत्व के मुद्दे पर अधिक आक्रामक है, बल्कि भाजपा का हिंदुत्व थोड़ा उदारवादी है. इसलिए कांग्रेस के लिए भाजपा के साथ जाना अधिक सुविधाजनक होगा.”

बता दें कि कल शरद पवार और सोनिया गांधी की मीटिंग हुई थी. इसके बाद शरद पवार ने मीडिया से  कहा था कि, हमारे बीच में सरकार बनाने के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है. शरद पवार की इस गुगली से  एक बार फिर,  महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस की स्थिति निर्माण हो गई है.

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.