एन पी न्यूज 24 – राज्य चुनावों के नतीजों को आए काफी समय हो गया है। हालाँकि, राज्य में सत्ता स्थापना का पेंच अभी भी फंसा हुआ है। किसी ने भी स्पष्ट बहुमत न होने के कारण सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया, इसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया. एक तरफ, चर्चा है कि सरकार बनाने के लिए शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी एक साथ आ सकते हैं. लेकिन कांग्रेस और एनसीपी नेताओं के नए-नए बयान सामने आने के बाद असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है. वहीं दूसरी ओर शिवसेना नेता संजय राउत ने विश्वास जताया कि राज्य में शिवसेना की ही सरकार बनेगी. साथ ही उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि, “भाजपा के अंत की शुरुआत महाराष्ट्र से ही होगी.”
राउत ने आगे मीडिया को निशाते पर लेते हुए कहा कि, सत्ता स्थापना को लेकर भ्रम शिवसेना के मन में नहीं है, बल्कि यह केवल मीडिया के दिमाग की उपज है. आगे राउत के मुताबिक, भाजपा ने अपना सबसे बड़ा सहयोगी खो दिया है. भाजपा का अंत महाराष्ट्र से शुरू होगा. आगामी समय में भाजपा को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. राज्य में जल्द सरकार स्थापित होगी और इसका नेतृत्व शिवसेना करेगी. शिवसेना के नेतृत्व में एक स्थिर सरकार की स्थापना की जाएगी और इसमें किसी के हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है. हम विधी मंडल में बहुमत साबित करते हुए 170 व्यक्तियों का समर्थन दिखाएंगे. उन्होंने आगे विश्वास जताया कि राष्ट्रपति शासन छह महीने के लिए लागू किया गया है, मगर इसके खत्म होने से पहले ही राज्य में सरकार बन जाएगी.
visit : npnews24.com