मुंबई: एन पी न्यूज 24 – आज से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रही है. कई वर्षों से NDA का महत्वपूर्ण घटक रही है, शिवसेना अब से इसका घटक नहीं होगी. चर्चा है कि स्वतंत्र अस्तित्व के साथ शिवसेना, सरकार को महाराष्ट्र में हुई बारिश से नुकसान और किसानों को दी गई बेहद कम आर्थिक मदद को लेकर घेर सकती है. आज से शिवसेना का स्वतंत्र अस्तित्व देखने को मिलेगा. इसके लिए शिवसेना सांसद संजय राउत दिल्ली भी पहुंच गए हैं.
शिवसेना के लोकसभा में 18 सदस्य हैं और राज्यसभा में 3 सदस्य हैं. अब इन दोनों ही जगहों पर शिवसेना के लिए स्वतंत्र बैठक व्यवस्था देखने को मिल सकती है. वहीं 380 सदस्यीय एनडीए से शिवसेना के 18 सदस्य घट गए हैं, जिससे अब यह आंकड़ा 362 हो गई है. हालांकि, संजय राउत ने स्पष्ट कर दिया है कि, शिवसेना यूपीए में नहीं जाएगी. इस बार, राउत ने अपनी विशेष शेरो-शायरी के माध्यम से भाजपा पर निशाना साधा है.
उन्होंने लिखा है…
तुम से पहले वो जो इक शख़्स यहाँ तख़्त-नशीं था
उस को भी अपने ख़ुदा होने पे इतना ही यक़ीं था…
तुम से पहले वो जो इक शख़्स यहाँ तख़्त-नशीं था
उस को भी अपने ख़ुदा होने पे इतना ही यक़ीं था :- हबीब जालिब— Sanjay Raut (@rautsanjay61) November 18, 2019
इस शायरी से संजय राउत ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है. जहाँ बीजेपी बिना किसी के गठजोड़ के स्वतंत्र बैठी है, उसी तरह शिवसेना भी स्वतंत्र बैठ कर, सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगी. अंदाजा लगाया जा रहा है सत्र के दौरान शिवसेना राज्य के किसानों के हितों को लेकर आवाज उठाएगी.
visit : npnews24.com