मुंबई : एन पी न्यूज 24 – एक्टिंग की दुनियका में बहुत कम लोग ही होते है जो अपनी मंजिल तक पहुंच पाते है. उन्ही में से एक है अभिनेत्री शिवांगी जोशी। शिवांगी जोशी आज टीवी जगत की सबसे पॉपुलर फेस है. शिवांगी जोशी ने अपने करियर की शुरुआत एक सपोर्टिंग रोल से की थी. इसके बाद उन्हें बेगूसराय सीरियल में लीड रोल निभाने का मौका मिला। अब वह सबसे पॉपुलर टीवी धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीड रोल करती नज़र आएगी।

