हर दिन 121 रुपए से शुरू करे कन्यादान के लिए पैसे जोड़ना, LIC की इस पॉलिसी से मिलेगा 27 लाख रुपए 

0
नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 –  LIC ने बेटी की शादी के लिए एक पॉलिसी बनाई है. इस पॉलिसी का नाम कन्यादान योजना है. इस योजना में 121 रुपए रोज के हिसाब से करीब 3600 रुपए की मंथली प्रीमियम पर यह प्लान मिल सकता है. लेकिन अगर कोई इससे कम प्रीमियम या इससे ज्यादा प्रीमियम भी देना चाहे तो यह प्लान मिल सकता है. 

 

इस पॉलिसी में आप रोज के 121 रुपए की हिसाब से अगर जमा करते है तो 25 साल में 27 लाख रुपए मिलेगा। इसके अलावा अगर पॉलिसी लेने के बाद मौत हो जाती है तो परिवार को इस पॉलिसी का प्रीमियम नहीं भरना होगा और उसे हर साल एक लाख रुपए भी दिया जाएगा। इसके साथ ही 25 साल पूरा होने पर पॉलिसी के नॉमिनी को 27 लाख रुपए अलग से मिलेगा। 

इस ऐज में मिलेगी पॉलिसी 
इस पॉलिसी को लेने के लिए 30 साल की न्यूनतम उम्र होनी चाहिए और बेटी की उम्र 1 वर्ष। यह प्लान 25 वर्ष के लिए मिलेगा, लेकिन प्रीमियम 22 साल ही देना होगा। लेकिन आपकी और बेटी की अलग अलग उम्र के हिसाब से भी यह पॉलिसी मिलती है. बेटी की उम्र के हिसाब से इस पॉलिसी की समय सीमा घट जाएगी। 
पॉलिसी पर एक नज़र 
* 25 साल के लिए पॉलिसी लिया जा सकता है
* 22 साल प्रीमियम देना होगा
* रोज़ 121 रुपए या महीने में 3600 रुपए जमा करे 
* बीच में ही पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है तो परिवार को प्रीमियम नहीं देना होगा
* बेटी को पॉलिसी के बचे हर साल मिलेगा एक लाख  रुपए 
* पॉलिसी पूरी होने पर नॉमिनी को मिलेगा 27 लाख रुपए 

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.