मुंबई : एन पी न्यूज 24 –पिछले हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। पिछले तीन साल में विदेशी बाजार में सोने में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट देखने को मिली। हालांकि सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को सोने में 118 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। भाव में इस तेजी के कारण अब 10 ग्राम सोने की कीमत 38,678 रुपये हो गई है।
सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी और भारतीय रुपये में डॉलर के मुकाबले भारी गिरावट के कारण सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। गौरतलब है कि शनिवार को सोने की कीमत 38,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में भी 118 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है। सोने के साथ ही चांदी की कीमत में भी सोमवार को अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली है।
चांदी में सोमवार को 293 रुपये की तेजी देखने को मिली है। कीमत में इस इजाफे से अब एक किलो चांदी की कीमत 45,263 रुपये हो गई है। ज्ञात हो कि चांदी पिछले सत्र में 44,970 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक –


