खुशखबरी ! शादी के सीजन से पहले सोने और चांदी की कीमत में भारी गिरावट, 1800 रुपए गिरे भाव 

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – सोने की खरीदारी  के लिए अगर आप लंबे समय से इंतजार कर रहे  है तो आपके  खुश होने वाली खबर है. सोने-चांदी की कीमत में भारी गिरावट आई है. सोने-चांदी की कीमत में मंदी का असर है. बीते सप्ताह सोने की कीमत में लगभग 180 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 1800 रुपए की गिरावट आई.

सोने की कीमत में सोमवार को बाजार खुलने के बाद उसकी कीमत 38920 रुपए रही  शनिवार को बाजार बंद होने पर सोने की कीमत 38740 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. सोने की तरह चांदी की कीमत पर भी असर पड़ा. चांदी की कीमत सोमवार को प्रति किलो 46575 रुपए पर रही, जो शनिवार को बाजार बंद होने तक 44875 रुपए पर पहुंच गया. 
सोने की  कीमत में  सोमवार को बाजार खुलने के बाद उसकी कीमत 38920 रुपए रही और शनिवार को बाजार बंद होने तक सोने की कीमत 38740 रुपए प्रति दस ग्राम रही.  सोने की तरह चांदी की कीमत पर भी असर पड़ा है. सोमवार को चांदी की कीमत प्रति किलो 46575 रुपए रही जो शनिवार को बाज़ार बंद होने तक 44875 रुपए तक पहुंच गई. 
सोने की कीमत में 180 रुपए की गिरावट 
सोने की कीमत में इस हफ्ते 180 रुपए की गिरावट आई. वैश्विक बाजार में सोने की कीमत कारोबार के अंतिम दिन 1459. 00 डॉलर चांदी 16. 76 सेन्ट प्रति औंस रही. 

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.