पिंपरीगांव- पिंपले सौदागर समांतर पुल के लिए भाजपा नगरसेवक ने दिया स्मरण पत्र

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 –पिंपरीगांव से पिंपले सौदागर समांतर पुल का निर्माण कार्य कब होगा? जनता को ट्रॉफिक समस्या से कब छुटकारा मिलेगा? बार बार ध्यानाकर्षण कराने के बावजूद पालिका प्रशासन इस पुल निर्माण कार्य में अनदेखी क्यों कर रही है? यह सवाल भाजपा नगरसेवक संदीप वाघेरे ने आयुक्त श्रावण हर्डीकर को एक स्मरण पत्र देकर उठाया है.
पिंपरी गांव से पिंपले सौदागर को जोडने वाला जो पुल बना है वो 40 साल पुराना है. उस समय शहर की जनसंख्या 5 से 7 लाख के आसपास थी. अब 40 सालों के बाद पिंपरी चिंचवड शहर तेजी के साथ विकसित हुआ. शहर की जनसंख्या 30 लाख के पार हो गई है. पिंपरी कैम्प शहर का सबसे बडा बाजार है. भोसरी, चिंचवड एमआयडीसी में काम करने वाले हजारों की संख्या में श्रमिक वर्ग इसी एक मात्र पुल का इस्तेमाल करते है. हमेशा पुल पर ट्रॉफिक जाम रहती है.
नगरसेवक वाघेरे ने कहा कि वो समांतर पुल बनाने के लिए आयुक्त को गत वर्ष 21 नवंबर, इस वर्ष 12 मार्च और 7 सितंबर को तीन पत्र दे चुके है. पुल के साथ साथ कोल्हापुर पद्धति का पवना नदी पर एक बांध बनाने की मांग है ताकि मिलिट्ररी डेरी फॉर्म परिसर में पालिका की ओर से लगाए गए हजारों पौधों को पानी मिल सके. बार बार पत्रव्यवहार करने के बावजूद समांतर पुल बनाने के प्रति आयुक्त की मानसिकता दिखाई नहीं देती. ग क्षेत्रिय कार्यालय की 14 मई समिति बैठक में सर्वसम्मति से विषय को मंजूर किया गया. फिर भी काम शुुरु नहीं हो सका. आयुक्त समांतर पुल निर्माण के प्रति उदासीन, अनदेखी, सौतेलापन का व्यवहार कर रहे है. समांतर पुल बनाने की दिशा में आयुक्त बिना विलंब निर्णय लेकर काम शुरु करने का आदेश जारी करें. यह मांग नगरसेवक संदीप वाघेरे ने की है.

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.