चाकण : एन पी न्यूज 24 – एटीएम मशीन को तोड़कर पैसे निकालने का प्रयास करने वाले दो चोर को चाकण पुलिस ले गिरफ्तार कर लिया है. चोर जब चोरी कर रहे थे तभी अलार्म बज गया. इसकी जानकारी बैंक के मुख्य कार्यालय को मिली. कार्यालय से पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी गई. जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना गुरुवार की सुबह चाकण के पास महालुंगे में घटी.
इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विनय श्याम पांडे (उम्र 23 वर्ष, नि. चाकण, मूल नि. उत्तर प्रदेश) और आकाश हीरासागर तिवारी (उम्र 23 वर्ष, नि. चाकण, मूल नि. मध्य प्रदेश) के रूप में की गई है. इस मामले में नवनाथ उत्तम कणसे (उम्र 35 वर्ष, नि. दिघी) ने चाकण पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस सब-इंस्पेक्टर विजय सपकाल से मिली जानकारी के अनुसार महालुंगे गांव में वाघजाईनगर में आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम है. दोनों चोर ने एटीएम मशीन के आगे का कवर उतारकर पैसे चुराने का प्रयास किया. कवर उतारे जाने पर एटीएम केंद्र से अलार्म बजने लगा और इसकी जानकारी बैंक के मुख्य कार्यालय को मिल गई.
बैंक ने पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी. कंट्रोल रूम ने चाकण पुलिस को एटीएम केंद्र में चोरी होने के प्रयास की जानकारी दी. इसके बाद चाकण पुलिस एटीएम केंद्र पहुंच गई.
पुलिस की भनक लगते ही दोनों चोर एटीएम केंद्र से भाग गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू की. परिसर की नाकेबंदी कर दी गई. कुछ घंटों में चाकण पुलिस दोनों चोरों को पकड़ने में सफल हो गई. पूछताछ में पता चला है कि दोनों चोर एटीएम के पास ही बने घर में रहते थे. एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड नहीं होने की बात ध्यान में आने पर दोनों ने मशीन तोड़कर पैसे निकालने की साजिश रची. लेकिन मशीन का अलार्म बजने और चाकण पुलिस की सतर्कता से उनकी साजिश फेल हो गई और वे पुलिस के जाल में फंस गए.
visit : npnews24.com