सेंसेक्स 54 अंक नीचे (लीड-1)

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – देश के शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 53.73 अंकों की गिरावट के साथ 40,248.23 पर और निफ्टी 24.10 अंकों की गिरावट के साथ 11,917.20 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 143.71 अंकों की तेजी के साथ 40,445.67 पर खुला और 53.73 अंकों या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 40,248.23 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,466.55 के ऊपरी स्तर और 40,053.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 168.40 अंकों की गिरावट के साथ 14,723.75 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 108.62 अंकों की गिरावट के साथ 13,522.04 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 33.30 अंकों की तेजी के साथ 11,974.60 पर खुला और 24.10 अंकों या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 11,917.20 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,978.95 के ऊपरी और 11,861.90 निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 2 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (1.47 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.31 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.28 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.00 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.97 फीसदी), धातु (0.87 फीसदी) व आधारभूत सामग्री (0.84 फीसदी)।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.