विधायक बनसोडे ने संभाली पिंपरी विधानसभा की कमान

आकुर्डी, प्राधिकरण की सोसायटियों के पदाधिकारियों से साधा संवाद

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद सत्ता और विपक्षी दलों में सरकार बनाने की कवायद शुरू है। टीका- टिप्पणी, आरोप-प्रत्यारोप, दावे- प्रतिदावों की आतिशबाजी से पूरे राज्य में सियासी माहौल ठंड के मौसम में भी गरमाया हुआ है। ऐसे माहौल में भी नवनिर्वाचित विधायक अण्णा बनसोडे ने अपने पिंपरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र की कमान संभालते हुए लोगों तक अपनी पहुंच बनानी शुरू कर दी है। बीती शाम उन्होंने एक बैठक में आकुर्डी, प्राधिकरण इलाके की 45 हाउसिंग सोसायटियों के पदाधिकारियों से संवाद साधा और उनकी समस्याओं को समझा।
इस बैठक को संबोधित करते हुए विधायक बनसोडे ने कहा कि, पिंपरी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने मुझे 20 हजार वोटों की बढ़त से जिताया है। यह राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा अपने कार्यकाल में किये गए विकासकामों का फल है। मेरी जीत में आकुर्डी गांव और प्राधिकरण वासियों का योगदान अहम है। इस पहले साल में विधानसभा विकास निधि में से सबसे ज्यादा निधि इस क्षेत्र के विकास के लिए देने की घोषणा भी विधायक बनसोडे ने की। इस बैठक में सोसाइटियों के पदाधिकारियों ने उनसे संवाद साधा और उन्हें अपनी- अपनी समस्याओं के ज्ञापन सौंपे।
इस बैठक में नगरसेवक जावेद शेख, पूर्व नगरसेवक संदीप चिंचवडे, आण्णा कुराडे, प्रवीण पवार, सुभाष चौधरी, प्रकाश परदेशी, रमेश भोरकर, संभाजी सूर्यवंशी, संदीप माने, अशोक पाटिल, विश्वनाथ मोरे, ज्ञानेश्वर ननावरे, वसंत सोनार, संपत शिंदे, निखिल दलवी, विकी गोडसे, आबीद शेख, रुपेश जोशी, सुनील मोरे, जावेद पठाण, आरबाझ शेख, मुज्जू खान, दिलवर सय्यद, महेश पानकर, दिनेश जगताप, नानासाहेब पिसाल, इखलास सय्यद के साथ ही निरुपम हाउसिंग सोसायटी, साई पूजा बाग, मयुर समृद्धी, गंगा अपार्टमेंट, मोरया पद्‌मांकुर, भालचंद्र अपार्टमेंट, एन. डी. टॉवर, शुभश्री हौसिंग सोसायटी, सीता रेसिडेन्सी, शिवदत्त रेसिडेन्सी, भक्ती देसाई हाईट्‌स, सोनिगरा क्लासिक समेत 45 सोसाइटियों के नागरिक व पदाधिकारी उपस्थित थे।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.