मामूली विवाद में पड़ोसी की निर्मम हत्या

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – मामूली विवाद में एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी की तेज धार हथियार से वारकर निर्मम हत्या कर दी। चाकण की खराबवाडी में रविवार की देर रात यह वारदात हुई है। इसमें मरनेवाले का नाम विजय गायकवाड (42) है। उसकी हत्या के मामले में चाकण की  म्हाळुंगे पुलिस ने मुकेश घोलप (23) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, विजय गायकवाड़ के पुत्र दीपक और आरोपी मुकेश के बीच मामूली कारण से विवाद हुआ था। हालांकि तब विवाद सुलझ गया लेकिन गायकवाड़ उनके पुत्र के साथ हुई मारपीट को लेकर गुस्से में थे। जब भी वे मुकेश को देखते तो उसे देखकर थूक देते। शराब पीने के बाद भी उनके बीच अक्सर विवाद होते थे।
इस विवाद के चलते मुकेश ने गायकवाड़ को देख लेने की धमकी भी दी। इसी विवाद में उसने मौका पाकर बीती रात विजय गायकवाड़ पर कोयते से हमला कर दिया। इस हमले में उनकी मौत हो गई। म्हाळुंगे पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। गौरतलब हो कि मुकेश घोलप हालिया जमानत पर रिहा हुआ है। उसके खिलाफ पुलिस पर गाड़ी दौड़ाने को लेकर मामला दर्ज है।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.