नीतीश कटारा केस : सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका,विकास यादव की याचिका खारिज

0

 

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – सुप्रीम कोर्ट ने नीतीश कटारा मामले में विकास यादव की पैरोल याचिका खारिज कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह 25 साल की अपनी सजा पूरी करे।

यह है मामला

गौरतलब है कि 16-17 फरवरी, 2002 को विकास यादव ने नीतीश कटारा को अगवा कर मार डाला था। दरअसल, यूपी के बाहुबली नेता डीपी यादव की बेटी का नीतीश कटारा से प्रेम संबंध था, जिस पर परिवार को एतराज था। बताया जाता है कि इस बात को लेकर डीपी यादव परिवार ने नीतीश कटारा को कई बार धमकाया भी था। नहीं मानने पर विकास यादव ने हत्या की साजिश रची और फिर अपने चचेरे भाई विशाल यादव और सुखदेव पहलवान के साथ मिलकर नीतीश की हत्या कर दी थी।

2002 में जब नीतीश कटारा की हत्या हुई तो उसकी उम्र महज 25 साल थी, जबकि पेशे से वह व्यवसायी थी।वहीं, नीतीश कटारा के पिता प्रशासनिक अधिकारी रहे थे।

यही वजह है कि इस हत्याकांड ने राजनीतिक हलको में भी तूफान ला दिया था। मामला ज्यादा बढ़ने पर इसकी जांच सीबीआइ को सौंपी गई थी। सालों मामला चलने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी सजा बरकरार रखी।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.