Alert ! IND vs BAN : राजकोट टी-20 के ऊपर ‘महा खतरा’

0

राजकोट : एन पी न्यूज 24 – भारत और बांग्लादेश के बीच नई दिल्ली में खेले गया पहला टी-20 वायु प्रदूषण के कारण लगातार खतरे में था। हालांकि मैच बिना किसी परेशानी के हुआ। अब दोनों टीमें राजकोट में दूसरा टी-20 मैच खेलेंगी, लेकिन इस मैच पर भी मौसम की बुरी नीयत पड़ रही है। महा नामक तूफान भारत के पश्चिम तट से दूर जा रहा था, लेकिन इसने करवट ली है और अब यह गुजरात तट की ओर बढ़ रहा है।

क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट किया, “और अब, राजकोट में होने वाले मैच से पहले, छह-सात नवंबर को पश्चिम तट पर तूफान के आने का अंदेशा है, जिस कारण सौराष्ट्र तट पर मछुआरों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीद है कि यह यहां रहने वाले लोगों के लिए परेशानी वाला न हो। इस साल मौसम काफी अनिश्चित रहा है।”

स्काइमेट वेदर के मुताबिक, तूफान के गुजरात तट तक आते-आते कमजोर होने की उम्मीद है।

स्कायमेट के मुताबिक, “यह सिस्टम दियू और पोरबंदर के बीच सात नवंबर को कम हो सकता है और उस समय हवा की स्पीड 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।”

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.