visit : npnews24.com
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 –ऐन दीवाली के त्योहारी सीजन में हत्या की दो- दो वारदातों से पिंपरी चिंचवड़ की उद्योगनगरी में सनसनी फैल गई है। पहली वारदात निगड़ी पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत आकुर्डी और दूसरी वारदात हिंजवड़ी पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत महालुंगे में हुई है। मंगलवार को सामने आई दोनों वारदातों में हत्या की वजह नहीं जानी जा सकी है। निगड़ी औऱ हिंजवड़ी पुलिस मामलों की छानबीन में जुटी हुई है।
निगड़ी पुलिस के मुताबिक, आकुर्डी के गुरुदेव नगर स्थित चव्हाण चाल के एक कमरे में किराए से अकेले रहनेवाले येशु मुरुगन दास (45) नामक व्यक्ति की तेजधार हथियार से वार कर निर्ममता से हत्या कर दी गई। मंगलवार की रात पौने दस के करीब यह वारदात उजागर हुई। दास की पत्नी उर्सुला येशु दास (39) निवासी आंबेडकर नगर, देहूरोड, पुणे ने निगड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हत्या की वजह नहीं जानी जा सकी है।
हिंजवड़ी पुलिस के मुताबिक, मंगलवार की दोपहर 12 बजे करीब पुराणिक बिल्डर्स की आल्दिया इस्पानोला सोसाइटी के पीछे शिवाजी पाडुले की खुली जमीन में एक लाश मिली है। लाश की शिनाख्त राजेश सुरेश राउत (34) के रूप में हुई है। उसकी पत्नी प्रीति राजेश राउत (31) निवासी अर्जुन पाडुले चाल, महालुंगे, मुलशी, पुणे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि, किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पति को उक्त जगह पर ले जाकर उसकी निर्ममता से हत्या कर दी। पुलिस छानबीन में जुटी है।
Related Posts
Prev Post