छठ पर्व के लिए विविध संस्थाओं को एकजुट कर बनी पूजा समिति

0
पिंपरी :एन पी न्यूज 24 –संस्कृति व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाले छठ पर्व का आयोजन बड़े पैमाने पर करने और उसे धूमधाम व उत्साह के साथ मनाने के लिए पिंपरी चिंचवड़ में इस बार नया प्रयोग किया गया है। शहर में लाखों की तादाद में बसे उत्तर भारतीय, बिहार, झारखंड वासियों के लिए पवना और इंद्रायणी नदी किनारे छठपर्व का आयोजन करने वाली विविध संस्थाओं को एकजुट कर छठ पूजा समिति का गठन किया गया है। इसका उद्देश्य सभी आयोजन संस्थाओं के बीच समन्वय बनाकर छठपर्व के आयोजन को बड़ा स्वरूप दिलाने का है।
छठ पूजा आयोजन करनेवाली संस्थाओं को एकजुट करने में चिंचवड़ के हनुमान मित्र मंडल की ओर से पहल की गई है। जयप्रकाश नारायणप्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में छठ पूजा समिति का गठन किया गया है। यह समिति सभी आयोजक संस्थाओं में समन्वय बनाकर शनिवार और रविवार को पवना और इंद्रायणी नदी किनारे छठपर्व का व्यापक रूप से आयोजन करेगी। गत वर्ष की तरह इस साल भी इंद्रायणी और पवना घाटों पर भव्य गंगा आरती, पूजा, भजन, छठ लोकगीत आदि विविध धार्मिक, सामाजिक प्रबोधनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

छठ पूजा समिति में पिंपरी चिंचवड मनपा में विपक्षी दल के नेता नाना काटे, नगरसेवक शत्रुघ्न काटे, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता खंडूशेठ चिंचवडे, अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, कार्याध्यक्ष विजय गुप्ता, शशिकांत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष देवानंद गुप्ता, सचिव अशोक गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, जितेंद्र जे. गुप्ता, प्रेम शंकर राय, विकास मिश्रा, रणधीर सिंह, सुखलाल भारती, शरद मिश्रा, उज्ज्वल तिवारी, मंजू पांडे, अमित यादव, दिनेश सिंग आदि शामिल हैं। छठ पूजा के संयोजन में चिंचवडगांव – गणपति विसर्जन घाट (विजय गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, शशिकांत श्रीवास्तव) , थेरगांव बिर्ला हॉस्पिटल के पीछे केजूबाई मंदिर घाट (पंकज गुप्ता, शरद मिश्रा), निगडी प्राधिकरण गणेश तालाब (मंजू पांडे, निर्मल तिवारी), पिंपरी झुलेलाल घाट (ज्योती भारती, बबलू सोनकर), मोशी इंद्रायणी घाट (लालबाबू गुप्ता), भोसरी तालाब पर्यटन केंद्र (नेताजी सिंग, विकास मिश्रा), आलंदी इंद्रायणी नदी घाट (मन्ना शहा), पिंपरीगांव घाट (रणधीर सिंग, अर्चना मिश्रा), रावेत रोड भोंडवे कॉर्नर जाधव घाट (अमित यादव, दिनेश सिंग) आदि ने हिस्सा लिया है।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.