मानसिक स्वास्थ्य के लिए ‘ब्रेक’ पर गए मैक्सवेल

0

मेलबर्न : एन पी न्यूज 24 – आस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कठिनाईयों के कारण श्रीलंका के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। साथ ही उन्होंने इसके समस्या के कारण क्रिकेट से भी कुछ समय तक ब्रेक लेने का निर्णय लिया है।

मैक्सवेल को श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले दो टी-20 मैचों के लिए 11 खिलाड़ियों में भी शामिल किया गया था। उन्होंने पहले मैच में 27 रनों की तेज पारी भी खेली थी।

उनकी जगह डी आर्सी शॉर्ट को शुक्रवार को होने वाले आखिरी टी-20 मैच के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है।

‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ ने टीम मनोवैज्ञानिक डॉ माइकल लॉयड के हवाले से बताया, “ग्लेन मैक्सवेल अपने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। नतीजतन वह कुछ समय के लिए खेल से दूर रहेंगे।”

लॉयड ने कहा, “ग्लेन ने इस मुद्दे को समय पर पहचाना और सेपोर्ट स्टाफ से बातचीत की।”

मेजबान टीम पहले ही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.