शिवसेना से नहीं बनी बात तो बीजेपी ने तैयार रखा है दूसरा मास्टर प्लान, ऐसे बनाएंगे सरकार

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 –महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आ गए है। भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना की जोड़ी महाराष्ट्र में सरकार बनाती दिख रही है। हालांकि सरकार बनाने की तस्वीर अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है। बीजेपी और शिवसेना में बात बन नहीं पा रही है। शिवसेना ने बीजेपी के सामने नई शर्त रखी है। शिवसेना को मंत्रिमंडल में आधी संख्या और शुरू के ढाई साल तक मुख्यमंत्री पद चाहिए लेकिन बीजेपी किसी भी हालत में शिवसेना का ये प्रस्ताव मानने को तैयार नहीं है।

इस बात की घोषणा खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कर दी है। वैसे महाराष्ट्र विधानसभा के कार्यकाल को देखें तो नौ नवंबर से पहले सरकर गठन होना जरूरी है। ऐसा न होने की स्थिति में संवैधानिक संकट खड़ा हो सकता है। राजनीतिक विशेषज्ञ के मुताबिक, जरुरत पड़े तो बीजेपी प्लान 2014 को दोहराएगी। बीजेपी वर्ष 2014 की तरह महाराष्ट्र में अकेले सरकार बना सकती है। विधानसभा के आंकड़ों को देखें तो ये थोड़ा मुश्किल जरूर लगता है लेकिन जो लोग बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उनकी कार्यशैली को जानते हैं, उन्हें पता है कि बीजेपी किसी भी तरह महाराष्ट्र में सरकार बना सकती है।

ये है बीजेपी का दूसरा मास्टर प्लान –
बीजेपी के मास्टर प्लान के अनुसार, यदि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) 2014 की तरह विश्वासमत के समय सदन से वॉकआउट कर जाए तो सरकार अपना बहुमत सिद्ध कर सकती है। दरअसल 288 सदस्यों वाले महाराष्ट्र विधानसभा में अगर 54 सदस्यों वाली एनसीपी बहुमत के खेल से बाहर हो जाती है तो यह संख्या 234 रह जाएगी। यानी बहुमत का आकड़ा 118 हो जाएगा, जिसमें बीजेपी के पास 105 सीटें हैं, ऐसी स्थिति में उसे सिर्फ 13 विधायकों की जरूरत पड़ेगी।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में 13 निर्दलीय विधायक चुनकर आए हैं और 15 से उपर छोटे दलों के विधायक हैं। ऐसे में अगर फॉर्मूला 2014 काम करता है तो बीजेपी के लिए सत्ता का रास्ता आसान हो जाएगा।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.