पुणे में समान जलापूर्ति योजना के काम जोरों पर

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 – पुणे शहर में समान जलापूर्ति योजना के अंतर्गत इस महिने में 75 किलोमीटर लंबी जलवाहिनी बनाने का तथा 15 नई पानी की टंकियों के निर्माण का नियोजन किया गया है। यह योजना जल्द से जल्द पूरी करने के लिए महानगरपालिका ने कमर कसी है।

मनपा के जलापूर्ति विभाग के प्रमुख वी. जी. कुलकर्णी ने बताया कि पुणेवासियों को समान तथा शुध्द जलापूर्ति हो इस हेतु योजना के अंतर्गत विविध इलाकों में 1800 किलोमीटर लंबी जलवाहिनीयां बनाई जाएगी। पहले चरण में पानी के लिए 40 हजार मीटर लगाए जाएंगे। पानी के भंडारण की क्षमता बढ़ाने के लिए 83 नई टंकियों का निर्माण करने का निश्चित किया गया है जिनमें से 25 टंकियों का निर्माण हो चुका हैं। इस महिने में 75 किलोमीटर लंबी जलवाहिनी बनाने का काम शुरू किया गया है। इसके अलावा 15 टंकियों का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा। चुनाव होने के कारण योजना का काम रोका गया था लेकिन अब सभी काम गति से शुरू कर दिए गए है। नवंबर तक उद्दिष्ट पूरा करने का आदेश ठेकेदार कंपनी को दिया गया है।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.