शराब पीने से रोकने पर पत्नी का घोंटा गला

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – शराब पीने से मना करने पर गुस्से में आकर पत्नी का गला घोंटकर उसकी हत्या करने के बाद उसकी लाश को मोशी की एक पहाड़ी की झाड़ियों में फेंक दिए जाने का मामला सामने आया है। 17 अक्टूबर की रात आठ बजे के करीब हुई इस वारदात की गुत्थी को भोसरी एमआईडीसी पुलिस ने सुलझा लिया है और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। संतोष नेमुराम सप्रे (32, निवासी बाकी, सोनपुरी, मुंगेली, छत्तीसगड) ऐसे गिरफ्तार आरोपी का नाम है। मृतका का नाम पिंकी संतोष सप्रे (27) है। इस बारे में पुलिस उपनिरीक्षक रुपाली पाटिल ने शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस के मुताबिक, मूल छत्तीसगढ़ निवासी संतोष अपनी पत्नी के साथ रोजगार की तलाश में पुणे आया है। उसे शराब पीने की लत है जिसका उसकी पत्नी पिंकी हमेशा विरोध करती। यह संतोष को पसंद नहीं था। इसी गुस्से में आकर उसने मोशी में शुभलक्ष्मी मार्बल अँड ग्रॅनाईट दुकान के पीछे की पहाड़ी पर ले जाकर पिंकी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिहाज से उसकी लाश को वहीं झाड़ियों में फेंक दी। 23 अक्टूबर को एमआईडीसी भोसरी पुलिस को उसकी लाश मिली। इस बारे में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। इसमें सारी हकीकत सामने आ गई, पुलिस ने सन्तोष को गिरफ्तार कर लिया है।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.