SBI के शेयर में आया जबरदस्त उछाल, हुआ करोड़ों का फायदा

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शेयर में आज जबरजस्त उछाल देखने को मिला। बैंक का शेयर आज 7.19 प्रतिशत चढ़ गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंक का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ छह गुना हो गया है जिससे उसके शेयरों में जोरदार उछाल आया। 7.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज 281.60 रुपए पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान यह 8.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 284 रुपए पर पहुंच गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बैंक का शेयर 7.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 282.35 रुपए पर पहुंच गया। बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी के बीच उसका बाजार पूंजीकरण 16,868.06 करोड़ रुपए बढ़कर 2,51,317.06 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में करीब छह गुना बढ़कर 3,375.40 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एसबीआई ने जानकारी  दी है कि एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में करीब छह गुना उछलकर 3,375.40 करोड़ रुपए हो गया।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एसबीआई का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में लगभग तीन गुना बढ़कर 3,011.73 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही में बैंक ने 944.87 करोड़ रुपए का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया था। जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की आय 66,607.98 करोड़ रुपए से बढ़कर 72,850.78 करोड़ रुपए हो गई।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.