मानवी गागरू को ‘सुपर बिजी’ रहना है पसंद

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 –अभिनेत्री मानवी गागरू विभिन्न परियोजनाओं पर काम करने के दौरान शांत महसूस करती हैं, उनका कहना है कि व्यस्त रहने से वह तरोताजा रहती हैं। मानवी ने कहा, “2019 काफी अच्छा रहा है, मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती हूं, ऐसा अपने काम करने की लत को महिमामंडित करने के लिए नहीं कह रही हूं, बल्कि मैंने काफी लंबे समय से इस व्यस्तता को महसूस नहीं किया था।”

उन्होंने कहा, “मेरे सारे प्रोजेक्ट्स जैसे ‘ट्रिपलिंग’, ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज!’, ‘उजड़ा चमन’ और अब ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ ने मुझे सुपर बिजी रखा है, इसने मुझे सफर करने का वक्त भी दिया है। मैं उन स्थानों पर गई हूं, जहां शायद मैं खुद जा भी सकती थी या नहीं भी जा सकती थी। इन परियोजनाओं के दौरान इसने मुझे खुद को पुनर्जीवित करने का वक्त भी दिया।”

उन्होंने आगे कहा, “कुल मिलाकर, यह एक खुशहाल साल रहा और आने वाले समय में और भी ज्यादा व्यस्त और प्रोडक्टिव साल की उम्मीद करती हूं।”

visit : www.npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.